बालोतरा सायंकालीन कोरोना अपडेट
डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर ने बताया कि आज दिनाक 28.7.2020 को कोविड-19 राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा सायंकालीन जांच रिपोर्ट में 57 निगेटिव, 6 पॉजिटिव, बकाया सैम्पल 21 हैं। पॉजिटिव केस खंडप 2, लूदराना, सिवाना, खाखरलाई, भागवा 1-1 केस है।