Rajfood saltअब उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध होगें चाय एवं नमक

 


बाड़मेर, 21 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपर्ति विभाग राजस्थान द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों पर राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उचित मूल्य एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण राज ब्राण्ड चाय एवं रिफाइण्ड आयोडाइज्ड नमक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।


प्रबन्धक नागरिक आपूर्ति रमेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि राज ब्राण्ड चाय की आपूर्ति विभिन्न जिलों में प्रारम्भ की जा चुकी है, आम नागरिक उचित मूल्य दुकान से बिना राशन कार्ड के राज चाय का 250 ग्राम का पैकेट पचास रूपये में खरीद सकता है। उन्होने बताया कि राज नमक भी शीध्र ही इन दुकानों पर उपलब्ध होगा, जिसकी 1 किलो. पैकेट की दर दस रूपये निर्धारित की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post