जिला पुलिस बाडमेर की कार्यवाही फर्जी फेसबुक आईडी से अश्लील फोटो व पोस्ट करने वाले अब पुलिस से नही बच सकते।

 जिला पुलिस बाडमेर की कार्यवाही फर्जी फेसबुक आईडी से अश्लील फोटो व पोस्ट करने वाले अब पुलिस से नही बच सकते।

बाड़मेर। श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना महिला बाडमेर मे एक प्रार्थीया ने प्रकरण दर्ज करवाया कि मुझे दिनांक 26.4 . 2020 को दिन में किसी ने फोन करके बताया कि फेसबुक आईडी पर मेरे फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो पर मिक्स करके पोस्ट किये है तब मैने चैक किया तो इस आईडी पर मेरे बहुत अश्लील फोटो डाले हुए पाये गये जिनके मैने स्कीन शॉटस लिये ।

मैने इसे फेसबुक मैसेजर के द्वारा उसकी आईडी पर कॉल करके सम्पर्क किया और इस तरह मेरे अश्लील फोटो डालने के बारे में पूछा तो उसने मुझे कहा कि तुम मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने को तैयार हो तो मै यह फोटो डिलीट कर दूंगा । उसने अपना नाम अजयपालसिह भाटी बताया है ।

इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुए इस कथित फेसबुक आईडी की पोस्ट का साईबर सैल से अध्ययन करवाया । तब पाया गया कि किसी यूजर द्वारा इस आईडी के वॉल पर सार्वजनिक रूप से अश्लील एवं विवादित फोटो व पोस्ट प्रकाशित किये गये हैं ।

प्रकाशित करने वाले उपभोक्ता का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अमेरीका के केलिफोर्निया प्रान्त स्थित फेसबुक इन के कार्यालय से पत्राचार किया गया तथा उनसे वांछित सूचना प्राप्त की गई जिसके आधार पर उक्त विवादित व अश्लील पोस्ट पर्वतसिंह पुत्र नरपतसिंह उम्र 24 वर्ष जाति राजपूत निवासी मणाई , इन्द्रोका पुलिस थाना सूरसागर द्वारा किया जाना पाया गया ।

मुलजिम को दस्तयाब करने हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना महिला के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया जाकर उसे तत्काल दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये ।

गठित टीम द्वारा मुलजिम की साईबर टीम के तकनीकी सहयोग से थानाधिकारी लता बेगड , नि 0 पु 0 , श्री मूलाराम हैकानि 857 , श्री दामोदर कुमार कानि 1047 , श्री अचलाराम कानि 205 , श्री देवीलाल कानि 1479 के द्वरा मुलजिम पर्वतसिह पुत्र श्री नरपतसिह जाति राजपुत निवासी मणाई पुलिस थाना सूरसागर जोधपुर कमिश्नेरेट को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से उक्त विवादित पोस्ट प्रकाशित करने में प्रयुक्त हुए मोबाईल फोन को जब्त किया गया।

Source : WhatsApp Group

-----------End-----------


Advertisement






Post a Comment

Previous Post Next Post