PM मोदी की निजी वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हुआ हैक
हैकर्स ने PM मोदी का ट्विटर अकाउंट किया हैक। हैकर्स ने PM मोदी के अकाउंट से कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए बिट्कोइन्स की मांग की थी।
हालांकि ये ट्वीट्स तुरन्त ही डिलीट कर दिए गए थे। एक और ट्वीट के जरिये हैकर ने लिखा था कि- "इस अकाउंट को जॉन विक ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया।"
वहीं ट्विटर ने कहा है कि अकाउंट अब पूरी तरह से सुरक्षित है।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट के 25 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।
(सोर्स)
------- End -------
Tags:
देश
