चोहटन, धनाऊ, सेड़वा व धोरीमन्ना के क्रिकेट खिलाड़ियों के संगठन ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक का आयोजन कार्यकारी अध्यक्ष नेनाराम बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। प्रवक्ता सद्दाम हुसैन ने बताया कि बाड़मेर जिले के चार तहसीलों, यथा चौहटन, धनाऊ, सेड़वा व धोरीमन्ना के क्रिकेट खिलाड़ियों के संगठन ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन धनाऊ में किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि बैठक पिछले कुछ महीनों से भूणिया, धोरीमना, लीलसर, बुरहान का तला आदि गांवों की टीमों के मध्य चल रहे आपसी विवाद को सभी की सहमति एवं राजीनामे से विवाद का निपटारा कर राजीनामा किया गया। उसके पश्चात ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेट में सुधार के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष नेनाराम बिश्नोई ने कहा कि ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन चारों तहसीलों के खिलाड़ियों का एक महत्वपूर्ण संगठन है। सभी की एकजुटता से ही ग्रामीण क्रिकेट में सुधार संभव है। सभी एकता, अनुशासन व भाईचारा रखेंगे तो ही ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में सफल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो पाएगा।
कोषाध्यक्ष मदनदान चारण ने जीसीए के गठन के बाद ग्रामीण क्रिकेट में सुधार के बारे में बताया तथा विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। बैठक में विभिन्न गांवों से आए खेल प्रेमियों ने भी बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए।
सभी के विचार व्यक्त करने के पश्चात सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई। पुराने नियम ही यथावत रहेंगे, इस बैठक में पुराने नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैठक की सारी व्यवस्थाएं ठाकुर सिंह मेमोरियल क्लब धनाऊ द्वारा की गई। इस मौके पर विभिन्न गांवों के खिलाड़ी मौजूद रहे।
