नई दिल्ली| सोमवार (12 अक्टूबर) को पीएम मोदी एक वर्चुअल समारोह में दिवंगत भाजपा नेत्री विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगे.
विजया राजे सिंधिया, जिन्हें राजमाता के रूप में जाना जाता है, ग्वालियर के अंतिम महाराजा, जीवाजीराव सिंधिया की पत्नी थीं. उनका जन्म 12 अक्टूबर, 1919 को सागर में हुआ था और 25 जनवरी, 2001 को नई दिल्ली में उनका निधन हो गया था.
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <ins class="adsbygoogle" style="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-3946355143855875" data-ad-slot="8669098447"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>
सिक्का उनकी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जारी किया जाएगा. सिंधिया परिवार समेत देश के विभिन्न भागों से अन्य लोग वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
विजया राजे दिवंगत माधवराज सिंधिया और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मां थीं. भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पोते हैं.
मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया जन्मशताब्दी समारोह के उपलक्ष में 100 रुपये का सिक्का संस्कृति मंत्रालय द्वारा 12 अक्टूबर 2020 प्रातः 11:00 बजे जारी किया जायेगा।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 11, 2020
लाइव: https://t.co/HxjCZd96nh@yashodhararaje@VasundharaBJP @JM_Scindia pic.twitter.com/1QUC3KmzWl