कोरोना ने धनाऊ में दी दस्तक

 बिग ब्रेकिंग धनाऊ

कोरोना ने धनाऊ में दी दस्तक

संजय जैन


ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजीवन बिशनोई ने बताया धनाऊ के पावड़ो का तला में पिछले दो दिन से बाड़मेर सरकारी अस्पताल में भर्ती रोगी का आज सुबह जांच में सेंपल पॉजिटिव पाया गया।

इसको लेकर आसपास के रहवासी ढाणियों व उनके परिवार से 58 सेम्पल लिए गए।

 ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने अपील की है कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली आप सभी मास्क ओर सेनेटराज का उपयोग कर बार बार हाथ जरूर धो लें, ताकि कोरोना से बच सकें।

 बिना काम घर से बाहर न निकलें, न ही भीड़भाड़ के इलाके में जाएं।


(सोर्स: व्हाट्सएप ग्रुप)


Tag : Latest Corona Update

Post a Comment

Previous Post Next Post