जीरे में आग लगने से लाखों का नुकसान



★ सेड़वा क्षेत्र के आलू का तला गांव की घटना



जानकारी के मुताबिक किसान सेहतया पुत्र जामन के खेत में इकठ्ठा करके रखे गए जीरे में अचानक आग लगने से सारा जीरा जलकर राख हो गया।



- पडौसी किसानों ने दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक जीरा जलकर राख हो चुका था।

- करीब 20 बोरी जीरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।



- छोटे बच्चों द्वारा मधुमखियों के छत्ते से रस निकालने के लिए जलाई गई आग से जीरे में लगी आग।

- 4-5 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद फसल जलने से किसान मायूस।




Post a Comment

Previous Post Next Post