Image source : Google
कोरोना वायरस बेहद विकराल रूप ले चुका है। सामान्य सर्दी जुकाम में भी अक्सर लोग डर जाते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में कतई घबराने की जरूरत नहीं है, हिम्मत से काम लेना है। कई लोग बिना अस्पताल जाए ही ठीक हो जाते हैं।
कोविड-19 के लक्षण
सामान्य लक्षण :-
सूखी खांसी
सिरदर्द
बुखार
थकान
शरीर में दर्द
गले में खराश
आंखों में जलन
दस्त
स्वाद और गंध न पता चलना
हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना या त्वचा पर चकत्ते आना।
गंभीर लक्षण :-
सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
सीने में दर्द या दबाव
शरीर का पूरी तरह से कमजोर पड़ जाना
बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ
गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास या नजदीकी अस्पताल में जाएं। जाने से पहले हमेशा फ़ोन करके जाएं।
अगर सामान्य लक्षण हैं तो बिना घबराए घर पर रहते हुए काढ़ा पीएं, नमकयुक्त गर्म पानी से गरारे करें। दिन में 3 से 4 बार भाप लें।
वायरस से संक्रमित होने के बाद, इसके लक्षण दिखाई देने में आम तौर पर 5–6 दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 14 दिन भी लग सकते हैं। इसलिए सामान्य लक्षण दिखते ही घर-परिवार वालों के सीधे संपर्क में आने से बचें। मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करें।
