करंट से खंभे पर उल्टा लटक गया लाइनमैन, काम के दौरान ठेकेदार ने चालू कर दी लाइन

बिजली के झटके से तारों के बीच फंसा डिस्कॉमकर्मी; फीडर लगे ब्रेकर से बची जान

फागलिया (बाड़मेर)...

बाड़मेर जिले के फागलिया पंचायत समिति के साता गांव में डिस्कॉम का संविदाकर्मी 11 केवी लाइट लाइन को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा इस दौरान 11 केवी लाइन की चपेट में आने से घायल हो गया। इसका 15 सैंकड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



ग्रामीण और डिस्कॉम कर्मी संविदाकर्मी को साता गांव के अस्पताल ले गये। हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद सांचोर रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम को लाइनमैन योगेश ने 11 केवी का तार टूटने की वजह से शटडाउन ले रखा था। उस तार को जोड़ने के लिए दानापाल भील (22) पुत्र कचराराम निवासी देवपुरा पोल पर चढ़ा हुआ था। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद दानाराम के उतरने से ठीक पहले ठेकेदार रतनाराम भील ने भूलवश लाइन शुरू कर दी।

तभी दानाराम का हाथ तार से टच हो गया और लाइन में करंट तेज दौड़ने से GSS में लगी वीसीबी ट्रीप होने से लाइट में बंद हो गई। करंट की चपेट में आने से दानाराम बेहोश हो गया और तारों और एंगल के बीच फंस कर उल्टा लटक गया। ग्रामीणों और लाइटकर्मियों के सहयोग से उतारा। जेईएन हिमांशु वर्मा ने बताया कि संविदाकर्मी दानाराम की तबीयत अब ठीक है और जल्दी उसे अस्पताल से छुट्‌टी मिल जाएगी। फीडर पर लगे ब्रेकर की वजह से उसकी जान बच गई।


वीडियो वायरल

संविदाकर्मी दानाराम भील को लाइट पोल से नीचे उताने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बेहोश दानाराम को एक व्यक्ति पोल पर बैठकर उसका हाथ पकड़ नीचे उतार रहा है और दूसरा व्यक्ति उतरने में उसकी मदद कर रहा है। नीचे खड़े लोगों ने उसे गाड़ी में बिठाकर अस्पताल ले गए।


11 केवी पर लगे ब्रेकर से बची जान

डिस्कॉम जेईएन हिमाशु ने बताया कि बाड़मेर डिस्कॉम में 11 केवी के सभी फीडरों पर ब्रेकर लगाए थे। 11 केवी फीडर की लाइन पर भी ब्रेकर लगे होने के कारण दानाराम की जान बच गई। ब्रेकर का काम यह रहता है कि लाइट फॉल्ट होने या किसी लाइनमैन या किसी व्यक्ति का तार पर हाथ टच होने की स्थिति में यह ब्रेकर ऑटोमेटिक लाइट को बंद कर देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post