Vaccine shedule sedwa



दिनांक 09.08.2021  निम्नलिखित स्थानों पर टीकाकरण(18 वर्ष से अधिक समस्त लाभार्थियो का प्रथम डोज व द्वितीय डोज) का सत्र का आयोजन किया जायेगा।



 उपखंड क्षेत्र सेड़वा

1. पीएचसी साता(150 dose covxin) 

2. सीएचसी सेड़वा (120 dose covxin) 

3.सब सेंटर कुदनपुरा (100 dose covishild) 

4.सब सेंटर चिचड़ासर (100 dose covishild)

5.पीएचसी सारला (300 dose covishild)

6.पीएचसी फगलिया (70 dose covxin)

7.सब सेंटर पनोरिया (100 dose covishild)


 उपखंड क्षेत्र चौहटन

8.सीएचसी चौहटन (200 dose)

9.सब सेंटर सईयो का तला (100 dose)

10. पीएचसी बावड़ी कला (150 dose covishild)

11. सीएचसी धनाऊ (100 dose)


 नोट:-

 1. वैक्सीनेशन साइट पर संबंधित एएनम एवं सी एच ए की ड्यूटी रहेगी।

 2. 60:40 के अनुपात में वैक्सीनशन किया जावे।

 3. शत प्रतिशत टीकाकरण ऑनलाइन करें ।

 4. संबंधित एएनएम टीकाकरण पूर्ण होते ही रिपोर्ट संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से निर्धारित प्रपत्र में भरवाकर अविलंब  (सांय 5:00 बजे तक) हस्ताक्षर करवाकर तुरंत भेजे अन्यथा Report Not Recevied लिख कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी अग्रिम कार्यवाही की जिम्मेवारी संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं संबंधित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की रहेगी में रिपोर्ट करें । 

5. अगर कहीं वायल बचत रहती है तो समय पर सूचित करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post